Monday, July 14, 2014

सेंट्रल एक्साइज़ की एंटि-एवीजन टीम के साथ उधमियों की अभद्रता और जान से मारने की धमकी के मामले का परिणाम

 
 
 
Dated: 12th July, 2014

प्रेस-नोट
कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज़ टीम के साथ अभद्रता और धमकी का मामला

उधमी संगठन ने माफ़ी मांगी और सहयोग के वादे से मामला निपटाया
      कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज़ की एंटि-एवीजन टीम ने पिछले सप्ताह जयपुर शहर के वी.के.आई. एरिया मे श्याम सुंदर अग्रवाल की “नेशनल रबर वर्क्स” फेक्ट्री मे छापा मारकर सेंट्रल एक्साइज़ ड्यूटि की चोरी तथा नामी कम्पनियो की नकली  वाहन ट्यूब बनाने का मामला उजागर करके 1.47 करोड़ रुपये का माल सीज़ किया था।

      छापे की कारवाई के शुरू मे तो अग्रवाल ने टीम तथा अधिकारियों पर इधर-उधर से दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी दबाव मे नहीं आए तो अग्रवाल ने वी.के.आई. एरिया की एसोसियशन को बुलाया।  वी.के.आई. एरिया की एसोसियशन के प्रेम पोद्दार, जगदीश सोमानी इत्यादि 35-40 लोगों के साथ फेक्ट्री मे जबरन घुस गए और एंटि-एवीजन टीम के साथ अभद्रता की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए छापे की कारवाई रोकने की कोशिश की। मामले की नजाकत को भापते हुए विभाग के उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे।  एंटि-एवीजन टीम ने पुलिस पहरे मे माल जब्ती की कारवाई को पूरा किया तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ो को कब्जे मे लिया था।
      मंगलवार को इंस्पेक्टर्स एंड सुप्रीडेंट्स एसोसियशन ने विभागीय टीम के साथ अभद्रता और धमकी की घटना की कड़ी निन्दा की तथा सेंट्रल एक्साइज़ कमिश्नर तथा चीफ़ कमिश्नर से मिलकर घटना मे शामिल उधमियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने की मांग की थी।

      विभागीय इंस्पेक्टर्स एसोसियशन के प्रदेशाधक्ष बी.एल. मीना ने केडर के आत्म-समान्न तथा विभाग की छवि की रक्षा के लिए टीम के साथ उधमियों की अभद्रता और धमकी को एसोसियशन के ब्लॉग पर “उधमियों द्वारा चोरी और सीना-जोरी” शीर्षक के तहत प्रमुखता से प्रकाशित किया तथा आल इण्डिया फेडरेशन के सहयोग से मामले मे कड़ी कानूनी कारवाई के लिए केन्द्रीय वित्त-मंत्रालय के उच्चाधिकारियों तक आवाज उठाई थी।
      विभागीय एसोसियशन के आक्रोश, दबाव तथा उच्चाधिकारियों की नाराजगी को देखते हुये उधमियों की एसोसियशन के प्रतिनिधी-मण्डल के रूप मे प्रेम पोद्दार, जगदीश सोमानी, परशरामपुरिया इत्यादि चीफ़ कमिश्नर ऑफ सेंट्रल एक्साइज़ के सामने उपस्थित हुये, घटना को दुर्भाग्यपुर्ण बताते हुये माफ़ी मांगी, वानछित सहयोग तथा भविष्य मे एसी पुरावर्ती नहीं करने का वादा किया। कर चोरी करने वाले उधमी श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपनी फेक्टरी का सेंट्रल एक्साइज़ मे पंजीयन कराने के लिए आवेदन कर दिया है।
     शुक्रवार को विभागीय इंस्पेक्टर्स एंड सुप्रीडेंट्स एसोसियशन की चीफ़ कमिश्नर के साथ तीसरे राउंड की वार्ता हुई, जिसमे चीफ़ कमिश्नर ने उधमियों के प्रतिनिधी-मण्डल के बदले हुये रवये, सहयोग तथा भविष्य मे एसी पुरावर्ती नहीं करने के वादे को देखते हुये दुर्भाग्यपुर्ण घटना मे एफआईआर दर्ज कराने की मांग को छोड़ने का आग्रह किया। विभागीय एसोसियशन के पदाधिकारियों ने चीफ़ कमिश्नर को बताया कि प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर पीड़ित इंस्पेक्टर्स एंड सुप्रीडेंट्स द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जावेगी। इस पर चीफ़ कमिश्नर ने उधमियों की पहली गलती एवं निवेदन को देखते हुये दुर्भाग्यपुर्ण घटना मे एफआईआर दर्ज कराने की बजाए उधमियों को एक अवसर देने की समझाइस मे कहा “जो तोकों कांटे देय.............वाकों है त्रिसुल”। वार्ता के अंत मे विभागीय एसोसियशन के पदाधिकारियों ने विभाग के “संरक्षक” चीफ कमिश्नर से सहमत होते हुये इस बार एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर सहमति हुए।
      वार्ता मे चीफ़ कमिश्नर ने विभागीय एसोसियशन के पदाधिकारियों को बताया कि छापे की भावी करवाहियों मे स्टाफ की सुरुक्षा के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जावेगी और कर चोरो तथा सरकारी काम मे बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
उधमियों की अभद्रता और धमकी का बजट मे असर:-
सेंट्रल एक्साइज़ कानून मे से उधमियों की गिरफ़्तारी के प्रावधान को हटाने की पुरानी मांग थी और बजट मे उधमियों की इस मांग को मानने की पूरी संभावना थी, लेकिन आम बजट के ठीक पहले उधमियों की इस हरकत को देखते हुये कानून मे से गिरफ़्तारी के प्रावधान को हटाने की मांग पर पानी फिर गया क्योकि राजस्थान सेंट्रल एक्साइज़ इंस्पेक्टर्स एसोसियशन ने छापे की कारवाई मे उधमियों की अभद्रता और जान से मारने की धमकी के खिलाफ आवाज को आल इण्डिया फेडरेशन के सहयोग से केन्द्रीय वित्त-मंत्रालय के उच्चाधिकारियों तक उठाया था।
मामले मे मीडिया के प्रभावी सहयोग के लिए हमारी एसोसियशन मेम्बर्स आभारी है और रहेंगे ।
      आदर सहित,
आपका स्नेही,
हस्ते/-
(बी.एल. मीना)
प्रदेशाधक्ष
ऑल इण्डिया सेंट्रल एक्साइज़ इंस्पेक्टर्स एसोसियशन
(राजस्थान सर्कल)

No comments: